जाने दुनिया जाने सारा जमाना

जाने दुनिया जाने सारा जमाना,
श्री राम का दीवाना हो गया,
दर छोड़ के मुझे नहीं जाना ,
श्री राम का दीवाना हो गया,

मुझको तो भागेया है प्रभु दरबार हो,
प्रभु ने किया है सृष्टि का उधार हो,
शाम ठंडी है समा है सुहाना,
श्री राम का दीवाना हो गया,

सीता माँ को लेके आओ मेरे राम जी,
भक्तो को दर्श दिखाओ मेरे राम जी,
तेरी मस्ती मे झूमे जमाना ,
श्री राम का दीवाना हो गया,

दर तेरा छोड़ के कभी न प्रभु जाऊगा,
चरणों में तेरे मैं जिंदगी बिताऊंगा,
तेरे दिल में गगन का ठिकाना,
श्री राम का दीवाना हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (922 downloads)