चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ

चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,
राम की नगरियां सियां राम की नगरियां,
चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,

यहाँ वसे सियां राम और लखन भइयाँ,
पास में बनी है हनुमंत की मड़इयां,
चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,

मंदिर बनेगा वाहा राम चन्दर जी का,
ऐसे अयोध्या किले में हो बिलाइयाँ,
चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,

रोक न सके गा कोई मंदिर निर्माण को,
कहते है भारत के संत सभी भैया,
चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,

हिन्दू के प्राण आन शान प्रभु राम है,
जन जन की नैया पे राम ही पीरइयाँ ,
चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,

जय जय श्री राम बोलो राम राम बोलो,
बोलो रे मन संग के रूद्र का भाइयाँ,
चलो देख आये री राजा राम की नगरियाँ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (999 downloads)