गजानन
सुना है जीवन के विघ्नों को,
तुम हर लेते हो,
सुना है रुके कार्यों का,
शुभ आरम्भ कर देते हो,
सुना है जीवन के विघ्नों को,
तुम हर लेते हो,
सुना है रुके कार्यों का,
शुभ आरम्भ कर देते हो,
इक अरज मेरी भी सुन लेना,
इक अरज मेरी भी सुन लेना,
मेरी भक्ति की लाज रख देना,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन ,
गजानन गजानन गजानन…..
व्याकुल मन हो जाये कभी तो,
तुम चन्दन कर जाना,
पग पग की अभिलाषाओं से,
मन को पार लगाना,
व्याकुल मन हो जाये कभी तो,
तुम चन्दन कर जाना,
पग पग की अभिलाषाओं से,
मन को पार लगाना,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
मेरी भक्ति की लाज रख देना,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन…….
मगन तेरी भक्ति में होकर,
सदा तेरे गुण गाऊं,
चलूँ निरंतर धर्म के पथ पर,
सफल जीवन कर जाऊ,
मगन तेरी भक्ति में होकर,
सदा तेरे गुण गाऊं,
चलूँ निरंतर धर्म के पथ पर ,
सफल जीवन कर जाऊ,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
मेरी भक्ति की लाज रख देना,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन……