मेरे बांके कुवर तूने करके मेहर वृदावन भुलाया

मेरे बांके कुवर तूने करके मेहर वृदावन भुलाया तेरा शुक्रिया,
गई किस्मत सवर मिल गया तेरा दर,
मुझे अपना बनया तेरा शुक्रिया,

तेरी सोगात के मैं तो काबिल न था,
तेरे भगतो की टोली में शामिल न था,
झुक गया मेरा सिर संवारे तेरे घर,
मुझे  अपना बनाया तेरा शुक्रिया,
मेरे बांके कुवर.....

ठोकरों में से तूने उठाया मुझे,
बिच भगतो के तूने बिठाया मुझे,
क्यों मैं भटकू इधर से उधर संवारे,
वृदावन भुलाया तेरा शुक्रिया,
मेरे बांके कुवर.......

राह पथरली  थी पर मैं चलता रहा,
नाम लेके तेरा संबलता रहा,
टेडी मेडी डगर  फिर तू आया नजर ,
मुझे अपना बनाया तेरा शुक्रिया,
मेरे बांके कुवर तूने करके मेहर वृदावन भुलाया
श्रेणी
download bhajan lyrics (966 downloads)