श्याम इक काम करा दे बांसुरियां फिर से वजा दे

बिना सुने न मैं जाओगी तेरी बाहो में सो जाउंगी,
मुझे प्यार का गीत सुना दे,
श्याम इक काम करा दे बांसुरियां फिर से वजा दे,

तेरी मुरली की मैं दीवानी क्यों करता है तू आना कानि,
इक बार तू इसे भजा दे कोई प्यार का राग सूना दे,
मेरे दिल की आस पूरा  दे,
श्याम इक काम करा दे बांसुरियां फिर से वजा दे,

मखान मिश्री मँगवाउ अपने हाथो से खिलाऊ,
क्यों इतना मुझे सताये मुझे अपने पीछे भगाये,
कैसे माने गा तू बतलादे,
श्याम इक काम करा दे बांसुरियां फिर से वजा दे,

जाके मैया से बतलाऊ तेरी कान पकड़ खींच वाओ,
पावन परदेसी को भाये बिमलेश को रोज सुनाये,
कभी मेरा भी नाम भुला दे,
श्याम इक काम करा दे बांसुरियां फिर से वजा दे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (824 downloads)