खाटू धाम बिराजे श्याम

चलो जी चाला खाटू धाम जहाँ बिराजे बाबा श्याम,
चलो जी चाला खाटू,
श्याम कृपा से बनेंगे तेरे सारे बिगड़े काम,
चलो जी चाला खाटू......

खाटू माहि लगे कचेहरी श्याम करे सुनवाई जी,
अर्ज़ी पे चले श्याम की मर्ज़ी,दुःख से मिले आराम,
चलो जी चाला खाटू.....

सेठो का है सेठ सांवरा म्हारा खाटूवाला जी,
जिसने बढ़ाया हाथ श्याम ने हाथ लिया है थाम,
चलो जी चाला खाटू.....

इसकी शरण जो हार के आवे उसको जीत दिलावे जी,
इसीलिए मशहूर है कुंदन मेरे श्याम का नाम,
चलो जी चाला खाटू.......
download bhajan lyrics (318 downloads)