खाटू फागुन मेले में

जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
जाऊंगी जाऊंगी,
मैं तो जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
जाऊंगी जाऊंगी,
मैं तो जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में…….

अगड़ पड़ोसन सारी जावे,
मने भी पिया गैल बुलावे,
मैं तो साथण गैलां जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में…..

फागण मेला देखन जाऊं,
नाचूं गाऊँ खुशी मनाऊं,
मैं तो रंग गुलाल उड़ाऊंगी,
खाटू फागुन मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में…….

बाबा मेरा खाटू वाला,
कलयुग का स देव निराला,
मैं तो दर्शन कर के आऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में…….

चाल पिया तू गैलां मेरी,
खुल जावेगी किस्मत तेरी,
मैं तो वीरेंद्र के भजन सुनाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में……
download bhajan lyrics (362 downloads)