पहचान श्याम से

श्याम प्रेमियों की पहचान है श्याम से,
जय श्री श्याम से जय जय श्री श्याम से,

जो भी मेरे श्याम का नही वो तो किसी काम का नही,
उसको तो दिकार है जीना भी बेकार है दो कोडी के दाम का भी नही,
वक़्त है सम्बल जाओ समजाऊ आराम से,
जय श्री श्याम से जय जय श्री श्याम से,

श्याम नाम से होती सुबह श्याम नाम से होती है शाम,
चाहे जो भी काम हो मेहनत या आराम हो लवो पे हमेशा श्याम नाम,
श्याम के दीवाने न डर ते है अंजाम से,
जय श्री श्याम से जय जय श्री श्याम से,

बाबा के भरोसे परिवार बाबा के भरोसे कारोबार,
दुखो के पहाड़ हो सुखो की बहार हो मिलता सहारा हर बार,
होली दिवाली रोज होती है धूम धाम से,
जय श्री श्याम से जय जय श्री श्याम से,
download bhajan lyrics (739 downloads)