मैं तो कावर ले आई तेरे दवार भोले नाथ

मैं तो कावर ले आई तेरे दवार भोले नाथ,
तेरी महिमा है जग में अपार भोले नाथ,
भोले भंडारी सुनो अरज हमारी जल लेके आये हम सरे पुजारी,
मेरे जल को भी कार्लो सवीकार भोले नाथ,
तेरी महिमा है जग में आपार भोले नाथ,

बरसो से ईशा थी कंवार ले आऊ,
अपने भोले बाबा को मैं नेहलाऊ,
अब खोलो कवाडिया खड़े दर पे कवाडिया,
करदे हमको भी भव से तू पार भोले नाथ,
तेरी महिमा है जग में आपार भोले नाथ,

सावन महीने में कांवर झुलाती,
मन चाहा फल भोले बाबा से पाती,
आऊ शरण में औ साथ में कंवार लाऊ,
चदा के जल भोले पे ये जीवन सफल बनाऊ
सबको देते बराबर ये प्यार भोले नाथ,
तेरी महिमा है जग में आपार भोले नाथ,

भोले भंडारी सुनो अरज हमारी जल लेके आये हम सरे पुजारी,
मेरे जल को भी कार्लो सवीकार भोले नाथ,
तेरी महिमा है जग में आपार भोले नाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1050 downloads)