पार कर दो माँ बेड़ा

शेरोवाली मैय्या मेरी झोली भर दो,
आशा और मुराद को माँ पूरी कर दो,
पार कर दो माँ पार कर दो…….

दर दर का मारा हूँ मैय्या आकर मुझे संभाल लो,
भींच भंवर में नेरी नैय्या आकर पार उतार दो,
मेरी नैय्या से मैय्या किनारा जोड़ दो,
पार कर दो माँ पार कर दो………

विपदा मुझ पर आन पड़ी है सुन लो मेरी पुकार माँ,
तुमसे होती सुबह ये मेरी तुमसे होती शाम माँ,
मेरी विपदाओं का मैय्या घेरा तोड़ दो,
पार कर दो माँ पार कर दो……..
download bhajan lyrics (340 downloads)