आजा जाना ओ माँ आना जाना ओ माँ,
कभी फुर्सत हो तो आ जाना मियाँ आ जाना,
निर्धन के घर तू आ जाना मैया भोग लगाना,
रुखी सुखी जो भी होगा भोग लगाना मैया रूठ न जाना ,
तेरा बचा भोला भाला मैया आ जाना इसको भूल न जाना,
भोग लगा के मिया आशीश दे देना,
आ जाना मियाँ भोग लगाना,
हलवा पूरी कहा से ले आऊ तेरे लिए मैया तेरे लिए,
जो है मेरे पास सब है तेरे लिए,
थामा मेरा हाथ जो मियाँ कभी न छोड़ ना,
आजा जाना ओ माँ आना जाना ओ माँ,
मैया भोग लगाना