हनुमत के मंदिर तू आके देख ले.
बाला जी कष्ट हरेगे अर्ज लगा के देखले,
नैया पार लगेगी भाव जगा के देख ले.
बाला जी कष्ट हरेगे अर्ज लगा के देखले,
जीवन भर खुशियों का संसार मिलेगा,
बल भुधि विद्या का भंडार भरे गा.
श्री राम जी को सबसे बजरंग प्यारे,
अंजनी माता का हनुमात दुलारे,
चरणों में शीश निभा के देख ले,
बाला जी कष्ट हरेगे अर्ज लगा के देखले,
शन भर में दूर करे ये दुखियो की तंगी.
हे रुदर के अवतार महावीर बजरंगी,
सुमिरन कर के तू भाग जगा न,
विनय अपनी बार बार बाबा को सुनना,
भगति में जीवन में रमा के देख ले,
बाला जी कष्ट हरेगे अर्ज लगा के देखले,