मन को बता दिया है दुनिया है आणि जानी

अगर फैसला लिया है साई की भक्ती पानी,
मन को बता दिया है दुनिया है आणि जानी,

आ द्वार पे खड़ा हु,आका निहार मेरे,
हे नाथ ज़िंदगी के भर देना सब अँधेरे,
दीपो से अब से मेरी दुनिया है जिलमिलानी,
मन को बता दिया है दुनिया है आणि जानी,

संसार में विरहा है शांति की न जगह है,
साई वो दान देदो खुशियों की जो वजह है,
बस आरजू है इतनी दुनिया नहीं लड़ानी,
मन को बता दिया है दुनिया है आणि जानी,

रौनक तुम्ही से जग में,
रोशन है हर दिवाली,
साई दया से होली या ईद फिर मना ली
जलवा है तेरा दाता ये तेरी मेहरबानी,
मन को बता दिया है दुनिया है आणि जानी,

तुम हो दया के सागर देना है बस किनारा,
आये है दर पे बाबा लेना है बस सहारा,
करदो दया गोसाई न देर है लगानी,
मन को बता दिया है दुनिया है आणि जानी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (717 downloads)