गौरे फेस पे रंग मत डाल रे

राधा संग होली खेलते श्याम,
राधा संग होली खेलते श्याम,
गोरे फेस पे रंग मत डारे रे,
नटखट पीछे हट जा गोपाल,
गौरे फेस पे रंग मत डाल रे………..

यारों के संग में आके तू,
यारों के संग में आके तू,
करता है क्यों ऐसे बवाल,
कन्हैया अब तू मान जा,
नटखट पीछे हट जा गोपाल,
गौरे फेस पे रंग मत डाल रे,
राधा संग होली खेलते श्याम,
राधा संग होली खेलते श्याम……..

मेरी कोर चुनरिया रंग डाली,
मेरी कोर चुनरिया रंग डाली,
तूने डाल के रंग गुलाल,
कन्हैया अब तू मान जा,
नटखट पीछे हट जा गोपाल,
गौरे फेस पे रंग मत डाल रे,
राधा संग होली खेलते श्याम,
राधा संग होली खेलते श्याम……….

हमें टुकुर टुकुर सब देखते,
हमें टुकुर टुकुर सब देखते,
तेरी बदली बदली है चाल,
कन्हैया अब तू मान जा,
नटखट पीछे हट जा गोपाल,
गौरे फेस पे रंग मत डाल रे,
राधा संग होली खेलते श्याम,
राधा संग होली खेलते श्याम……..
श्रेणी
download bhajan lyrics (327 downloads)