तेरी झोली भर दे सांवरिया

तू पल्ला फैला कर देख हो देख, तेरी झोली भर दे सांवरिया.....

दुनिया में यह दातार बड़ा,
भक्तों से करता प्यार बड़ा,
बदले किस्मत की रेख हो लेख,
तेरी झोली भर दे सांवरिया......

शरणागत का यह रखवाला,
भक्तों पर हो जाए मतवाला,
मत काड मीन और मेक हो मेक,
तेरी झोली भर दे सांवरिया.....

मेरा श्यामसुंदर दिलदार सुनो,
यह है यारों का यार सुनो,
मेरा मालिक जग में एक हो एक,
तेरी झोली भर दे सांवरिया.....

जब देने पर ये आता है,
सांवरिया सेठ बन जाता है,
यह सेठ होगा अभिषेक हो सेठ,
तेरी झोली भर दे सांवरिया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (337 downloads)