कन्हैया ना छोड़ो मझधार ,
साँवरिया ना छोड़ो मझधार ,
पार लगा दो नय्या मेरी ,
पार लगा दो नय्या मेरी ,
ओ मेरे सरकार ,
कन्हैया ना छोड़ो मझधार ,
साँवरिया ना छोड़ो मझधार ,
नौका मेरी बहुत पुरानी ,
बह रहा हैं गहरा पानी ,
नौका मेरी बहुत पुरानी ,
बह रहा हैं गहरा पानी ,
अब तो आओ मेरे कन्हैया ,
अब तो आओ मेरे साँवरिया ,
थाम लो पतवार ,
कन्हैया ना छोड़ो मझधार ,
साँवरिया ना छोड़ो मझधार ,
मैं हूँ तेरा दास कन्हैया ,
तुम हो मेरे सेठ साँवरिया ,
मैं हूँ तेरा दास कन्हैया ,
तुम हो मेरे सेठ साँवरिया ,
मेरे दाता मेरे स्वामी ,
मेरे दाता मेरे स्वामी ,
कर दो बेड़ा पार ,
कन्हैया ना छोड़ो मझधार ,
साँवरिया ना छोड़ो मझधार ,
तेरे बिना कोई नहीं हैं मेरा ,
तू ही मेरा सेठ साँवरिया ,
तेरे बिना कोई नहीं हैं मेरा ,
तू ही मेरा सेठ साँवरिया,
मेरी मय्या मेरे बाबा ,
मेरी मय्या मेरे बाबा ,
तुम ही हो सरकार ,
कन्हैया ना छोड़ो मझधार ,
साँवरिया ना छोड़ो मझधार ,
Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore