दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की

दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की
मेरी राधा रानी की, मेरी राधा रानी की,
दुनिया दीवानी है मेरी बरसाने वाली की,
दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की.......

ब्रज की छोरी छोरा,
बनके मोरा मोरा,
मुझे याद दिलाती है बरसाने वाली की,
दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की.......

मटकी फोड़ा फोड़ा,
माखन चोरी चोरा,
मुझे याद दिलाते हैं बृजभान दुलारी की,
दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की.......

टेढ़ी-मेढ़ी गली,
ऊंची नीची सीढ़ी,
मुझे याद दिलाते हैं मेरी राज दुलारी की,
दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की.......

ब्रज के होली होरा,
फाग छाया मेला,
मुझे याद दिलाते हैं मेरी श्यामा प्यारी की,
दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की.......

वह रंगीली महल,
प्यारो राधा महल,
मुझे याद दिलाते हैं ब्रज की पटरानी की,
दुनिया दीवानी है मेरी राधा रानी की.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (322 downloads)