सब कृष्णा ने किया है

मटकी से माखन की चोरी,
थामे सब सांसों की डोरी,
गोपी की बैयां मारोड़ी,
करदी तारो की चंदा से जोड़ी,
गोकुल में गइया चरवे,
दुनिया भी वही चलावे……

सब कृष्णा ने किया है कृष्ण ने किया है,
सब कान्हा ने किया है कान्हा ने किया है,
गोविंदा ने किया है,
सब कृष्णा ने किया है,
सब कृष्णा ने किया है………..

हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे....

तुझसे कुछ कुछ शुरू है,
तुझसे चींटी की हार,
तू ही पहला गुरु है,
तू ही वेदो का सारे,
सारी लीलाये तेरे बहाने,
हम सबके घर वापीस हमको बुलाने………

नटखट सा मां को सताया,
खुदमे,, पुरा ब्राह्मण दीखाया,
बंसी पे सबको नाचाया,
गोवर्धन,, ऊँगली से अपना उठा,
देखा जो देखा नहीं है,
सबका ही करन वही है……

सब कृष्णा ने किया है कृष्ण ने किया है,
सब कान्हा ने किया है कान्हा ने किया है,
गोविंदा ने किया है,
सब कृष्णा ने किया है,
सब कृष्णा ने किया है…….

हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे……
श्रेणी
download bhajan lyrics (381 downloads)