गम का बादल जो छाये गा मेरा श्याम दौड़ा चला आएगा,
हरे का सहारा सबका पालन हारा मेरी जीवन नैया को श्याम ने सवारा
जूठी दुनिया ये रिश्तेदारी है साँची जग में प्रभु प्रीत तुम्हारी है,
आजा रे सांवरिया दिल ने पुकारा तेरे बिना सँवारे कौन है हमारा,
श्याम शरण जो जाये गा मेरा श्याम दौड़ा चला आएगा,
गम का बादल जो छाये....
मीरा करमा नरसी ने पाया है मिलता उसको जिसने श्याम रिजाया है,
प्रेम वाली डोरी से बांध के अये धना जैसे भगतों के यह दंगारिये ये चराहे,
भावों के आंसू बहाए गा मेरा श्याम दौड़ा चला आएगा,
गम का बादल जो छाये...
जग में बाबा तेरी अमर कहानी है,
हरे का साथी मेरा शीश का दानी है,
एहसान तेरे कितने गिनाओ जो तूने दिया है वो कैसे भूल जाऊ,
मोहित जो दर्द सुनाये गा मेरा श्याम दौड़ा चला आएगा,
गम का बादल जो छाये....
हरे का सहारा सबका पालन हारा मेरी जीवन नैया को श्याम ने सवारा