ये वृंदावन है प्यारे

ये वृंदावन है प्यारे बोल तू राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे बोल.
ये वृंदावन है प्यारे बोल तू राधे राधे,

राधे रानी चंदा है चकोर है बिहारी,
राधे रानी मिश्री तो स्वाद है बिहारी,
राधे रानी गंगा तो धार है बिहारी,
ये वृंदावन है प्यारे बोल तू राधे राधे,

राधे रानी गोरी है तो सवाले बिहारी,
राधे रानी भोली भाली चंचल बिहारी,
राधे रानी मोहनी तो मोहन बिहारी,
ये वृंदावन है प्यारे बोल तू राधे राधे,

राधे रानी नथन तो कंगन बिहारी,
राधे रानी मुरली तो तान है बिहारी,
राधे रानी तन है तो प्राण है बिहारी,
ये वृंदावन है प्यारे बोल तू राधे राधे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)