मेरी जान है राधा

अरै रै मेरी जान है राधा
तेरे पै क़ुरबान मै राधा
अरै रै मेरी जान है राधा
तेरे पै क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै

जब भी बने तू राधा, श्याम बनूँगा
जब भी बने तू सीता, राम बनूँगा
तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा
तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा
आत्मा से राधा राधा नाम कहूँगा
अरै रै मेरी जान है राधा..



सुंदर नैन विशाल मोहिनी सूरत प्यारी है
कितनी ग्वालन गोपियाँ तू सबसे न्यारी है
तुम बिन रास रचाऊं कैसे जानत सारी है
तुम बिन रास रचाऊं कैसे जानत सारी है
शाम की दिल की रानी तू बरसाने वारी है
अरै रै मेरी जान है राधा....



तेरा ही तो नाम पुकारे बंसी मोरी री
गैया भी पहचाने राधा महक तोरी री
तूने किन्ही नैनन से मेरी मन की चोरी री
तूने किन्ही नैनन से मेरी मन की चोरी री
कैसी जोड़ी कृष्ण कारा राधा गोरी री
अरै रै मेरी जान है राधा....



हिचकी आए राधा तेरी याद सताती है
यमुना की लहरों में तेरी झलक सी आती है
सज धज के सखियों मे तू पनघट जाती है
सज धज के सखियों मे तू पनघट जाती है
सूखी धरती मे भी प्रीत के कमल खिलाती है
अरै रै मेरी जान है राधा....



जब भी बने तू राधा, श्याम बनूँगा
जब भी बने तू सीता, राम बनूँगा
तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा
तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा
आत्मा से राधा राधा नाम कहूँगा
अरै रै मेरी जान है राधा
तेरे पै क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुझसे दूर मै....
श्रेणी
download bhajan lyrics (541 downloads)