अपना भी कोई है दुनिया में

अपना भी कोई है दुनिया में मुझको भी यकीन आ जाए माँ,
इक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए माँ,
मेरी भी किसी को परवाह है मुझे भी यकीन आ जाये माँ,
इक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए माँ,

मैं रोज तेरे दर आता हु,माँ माँ कह के ब्तयता हु,
तू देती कोई जवाब नहीं लाचार सा मैं रह जाता हु,
कुछ मेरा भी तुझसे नाता है मुझको भी यकीन हो जाये माँ,
इक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए माँ,

फूलो पे सिंगशान तेरा माँ कांटो पे बिशॉना मेरा है,
तेरे दर पे रोज दिवाली है मेरे घर में घोर अंदर है,
इक नजर तेरी जो हो जाये मुझको भी सबर आ जाये माँ,
इक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए माँ,

भूखा रह जाती है मैया पर भूखा नहीं रहने देती,
बेटे की आँखों से मैया कोई आंसू नहीं गिरने देती,
थोड़ा सा जो तेरा प्यार मिले तो दुनिया मुझे मिल जाये माँ,
इक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए माँ,
download bhajan lyrics (845 downloads)