मईया आयेगी जरूर

मैं बुलावुन्गा
मैं बुलावुन्गा तो मैया रानी आएगी जरुर
हलवा पूरी का
हलवा पूरी का माँ भोग लगाएगी जरुर
मैं बुलावुन्गा तो मैया रानी आएगी जरुर
हलवा पूरी का....


सुना है मैंने नवरात्रों में मैया
घर घर आती है
अपने भक्तो को मनचाही
खुशिया देकर जाती है -2
मेरी बिगड़ी भी अम्बे माँ
बनाएगीजरुर
हलवा पूरी का.....
हलवा पूरी का माँ भोग लगाएगी जरुर

उम्मीदों का सबका मैया रखती
देखो ख़याल है
सुन लेगी मैया मेरी
मन में जो सवाल है। -2
मेरा दुखड़ा भी मैया जी
मिटाएगी जरुर
हलवा पूरी का....
हलवा पूरी का माँ भोग लगाएगी जरुर


सच्चा है भरोसा मेरा
सच्ची ही अरदास है
शर्मा जो भी माने शेरावाली
उसके पास है -2
तुझे अजनबी तरस वो दिखायेगी जरुर
मैं बुलावुन्गा तो मैया रानी आएगी जरुर
हलवा पूरी का....
हलवा पूरी का माँ भोग लगाएगी जरुर
मैं बुलावुन्गा तो मैया रानी आएगी जरुर
हलवा पूरी का......
हलवा पूरी का माँ भोग लगाएगी जरुर

download bhajan lyrics (490 downloads)