सुनलो भक्तो सारे शिव की कथा सुनाते है

सुनलो सुनलो.....
सुनलो भक्तो सारे, शिव की कथा सुनाते है,
सती माता के बिन शिव अधूरे हो जाते है,
सुनलो भक्तो सारे......

देवो के देव महादेव, वो स्वयंम ही अमर है,
तांडव भी करते है, करुणा के भी सागर है,
स्वयंम विष पीने वाले, वो शिव कहलाते है,
सुनलो भक्तो सारे......

असुरो ने किया देवो पे, जब जब भी अत्याचार,
क्रोध में आके शिव ने, असुरो का किया संहार,
जो ग्रंथ में है लिखा वो ही गाके सुनाते है,
सुनलो भक्तो सारे......

श्रेणी
download bhajan lyrics (360 downloads)