तुम रूठी रहो माता

तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,
ख्वाबो में असर होगा घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,

तुम कहती हो मैया तुम्हे कहा बिठायेगे,
मन मंदिर मे तेरी, मन मंदिर मे तेरी,
तस्वीर बसा लेंगे,
तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,

तुम कहती हो मैया तुम्हे क्या चढ़ाएँगे,
माँ भक्ति का तुझको, माँ भक्ति का तुझको,
हम हार चढ़ा देंगे,
तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,

तुम कहती हो मैया तुम्हे क्या खिलाएँगे,
मेवा से मेरी माता, मेवा से मेरी माता,
तेरा भोग लगाएँगे
तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,

तुम कहती हो मैया तुम्हे कहा सुलाएँगे,
फुलो से तेरी माता, फुलो से तेरी माता,
हम सेज सज़ा देंगे,
तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,

तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,
ख्वाबो मे असर होगा घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे,
download bhajan lyrics (1546 downloads)