आजा मेरे भोले प्यारे तेरा इंतजार है

भक्तो की पुकार है, दुखी संसार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है......

धर्म कर्म को भूली दुनिया, करती है मनमानी रे,
जीवन असाद है, तू ही खेवनहार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है,
भक्तो की पुकार है.......

डोल रही जीवन नईया, मिलता नहीं किनारा है,
दुःख की चारो और घटाए छाई, तेरा इक सहारा है,
नईया मझधार है, तू ही खेवनहार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है,
भक्तो की पुकार है.......

दर दर फिरते, च्ककर खाते, कोई ना सुने सुनाये है,
रोये रोये दुनिया वालो को, तेरी याद सताये है,
सब मंदी बेकार है, योगी की सरकार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है,
भक्तो की पुकार है.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (343 downloads)