भोले को घर में बुलाये महिमा भोले की गाये

भोले को घर में बुलाये महिमा भोले की गाये
चरणों में धोक लगाये और डमरू भ्जाये ,

भोले जी को मेवा मिश्री न भाये,
भोले जी को धतुरा भंगिया है भाये
भोले को भंगियाधतुरा चलो मिल कर चडाये
भोले को घर में बुलाये ......

हाथी न भाये घोडा न भाये,
भोले बाबा को नंदी है भाये
नंदी की करके सवारी बाबा देखो दिखलाये
भोले को घर में बुलाये ..........

सर्पो की माला देखो गल में सजाये तन पर है भोले देखो राख रमाये
भूतो की टोली के संग में भोला नाच दिखाए
भोले को घर में बुलाये .......
श्रेणी
download bhajan lyrics (637 downloads)