खाटू वाली तालिया बजाओ

तर्ज:- U P वाला ठुमका लगाओ

खाटू वाली तालियां बजाओ....
खाटू वाली तालियां बजाओ, कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ||
प्रेम से रिझाओ भग्तो, झूम के रिझाओ।
मीठे मीठे भजन सुनाओ, कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।

बड़े दिनों बाद मिली ऐसी खुशहाली,
कीर्तन में आए देखो सेठ गिरधारी।
M P वाले भजन सुनाओ ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।
लंबे - लंबे हाथ उठाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ

परदे में बैठ के जब सजता सांवरिया,
दूल्हा सा बन गया मेरा सांवरिया।
कोई लून राई बाबाजी पे वारों ,
कि बाबाजी की नजर उतारो।
प्रेम से रिझाओ भग्तो , भाव से रिझाओ।
मीठी मीठी तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ||

जो प्रेम से इनको भजन सुनाए,
फिर देखो बाबा उनकी किस्मत बनाए।
श्याम की जयकारे लगा लो,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।
प्रेम से रिझाओ भगतो,नाच से रिझाओ।
खाटू वाली तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।

लेखक :- Yogesh Kemiya
            9009955847

download bhajan lyrics (338 downloads)