मेरे खाटू वाले की सरकार निराली है

मेरे खाटू वाले की सरकार निराली है ।
इसीलिए इनकी  सारी दुनिया दीवानी है ।।

1- तेरा ही टावर हूं बड़े रोब से कहता मैं ।
छोटा सा सेवक हूं ना पूजा जानू मैं।
बस तेरा -2 नाम ही तो मेरी ज़िन्दगानी है।
इसीलिए इनकी सारी दुनिया दीवानी है  ।

2-  सच्चे भावों से ही सांवरिया रीझता है ।
औकात से भी ज्यादा तेरे दर पर मिलता है ।।
 हारे के -2 सहारे की जयकार लगानी है ,
इसीलिए इनकी सारी दुनिया दीवानी है  ।

3- सांसों की माला से तेरा नाम रखूं हरदम ।
तू ही तो मात-पिता और तू मेरा हमदम ।।
किंशुक के -2 जीवन की ये सच्ची कहानी है।

इसीलिए इनकी सारी दुनिया दीवानी है  ।
download bhajan lyrics (313 downloads)