लीले की लीला न्यारी है

(लीले की लीला)

लीले की लीला न्यारी है, ये घूमे दुनिया सारी है।
इसका मालिक खाटू वाला ✖️2
देखो लीले का असवारी है, ये घूमे ...
लीले की लीला न्यारी है, ये घूमे...

ये पवन वेग से चलता है,
इसकी कृपा से हमको मिलता है।
इसकी पीठ पे श्याम बिहारी है, ये घूमे...
लीले की लीला न्यारी है, ये घूमे...

ये दाल चना किसमिस खाता,
इसे और नहीं कुछ भी भाता।
नहीं देता कोई पुजारी है, ये घूमे...
लीले की लीला न्यारी है, ये घूमे...

इसके बिन काम ना होता है,
ये एक पल भी ना सोता है।
ये लीला बड़ा उपकारी है, ये घूमे...
लीले की लीला न्यारी है, ये घूमे...

है दास रविन्दर दीवाना,
है श्याम नाम का मस्ताना।
इस लीले का आभारी है, ये घूमे...
लीले की लीला न्यारी है, ये घूमे...

download bhajan lyrics (306 downloads)