संकट हरनी मंगल करनी

संकट हरनी मंगल करनी करदो बेडा पार भरोसो भारी है,
भारी है माँ भारी है तोरो भरोसो भारी है,
जय जगदम्बे रानी सती माँ दुर्गा की अवतार भरोसो भारी है,
संकट हरनी मंगल करनी,

लक्ष्मी शरधा काली तू असरो को मरदन वाली तू,
भगतो की प्रतिपाली तू मात झुंझनू वाली तू,
कर रक्षा बालक तेरा हां होकर सिंह सवार भरोसो भारी है,
संकट हरनी मंगल करनी ....

बीच भवर में नाव पड़ी ठाड़ में दादी कौन धरी,
सेवा मइयां ना ये बनी करनी पड़सी दया घनी,
छोड़ तने मैं जाओ किथे माँ दिखे न दूजो द्वार भरोसो भारी है,
संकट हरनी मंगल करनी

जिसे ना माँ का द्वार मिला फूल कभी वो नहीं खिला,
माँ की ममता होती क्या कवियों से ना गए जा,
जन्म लियो पर मिलियो नहीं मन माँ का सच्चा प्यार भरोसो भारी है,
संकट हरनी मंगल करनी

भाव सागर को पार नहीं नैया को पतवार नहीं,
सुने क्यों करूँ पुकार नहीं तुम बिन माँ आधार नहीं,
बालक पर भी करदो दया माँ,
एक बार पलक उगाड भरोसो भारी है,
संकट हरनी मंगल करनी
download bhajan lyrics (941 downloads)