रक्षा करो हमारी, हे वृषभानु दुलारी

रक्षा करो हमारी, हे वृषभानु दुलारीI
मिलती है तेरे चरणों में
सबको शरण भारी II
करो ना करो ना कृपा कर तुम करो ना
हे राधारानी दया तुम करो ना
हे लाडली जू कृपा करो ना
हरो ना हरो ना ये कस्ट हरो ना
हे लाडली जू कृपा तुम करो ना
हे राधारानी दया तुम करो ना

"आई, ये कैसी घड़ी है, संकट में दुनिया पड़ी है
एक आस तुझसे बड़ी है, तुम्ही अब कुछ करो ना
आस हमारी यह पूरी करो ना
हे राधारानी, दया करो ना
हे लाडली जू, कृपा करो ना"
करो ना, करो ना, करो ना"

"दर्द बढ़ता ही जाए, कुछ भी सहा नहीं जाए
विपदा यह भक्तों की क्यों तुझको नज़र नहीं आये?
विपदा हमारी यह दूर करो ना
हे राधारानी, दया तुम करो ना
हे लाडली जू, कृपा करो ना
करो ना, करो ना, करो ना"

"भूल हुई जो दिन में जो क्षमा कर दो श्री राधा
शक्ति से अपनी सबकी दूर करो ये बाधा
भूल हमारी क्षमा कर दो ना"
हे राधारानी, दया तुम करो ना
हे लाडली जू, कृपा करो ना
करो ना, करो ना, करो ना"

श्रेणी
download bhajan lyrics (261 downloads)