राधे राधे कहने से हर दुःख मिट जाता है

राधे राधे, कहने से, हर दुःख मिट जाता है ॥
कि दिल मेरा राधे, राधे-राधे, राधे-राधे गाता है ॥

तूँ, करुणा मई राधे, तूँ करती, कृपा राधे ।
मेरी, विनती सुनो राधे, अब, दे दो शरण राधे ।
राधे, नाम को, सुनकर कान्हा, दौड़ा आता है ॥
कि दिल मेरा राधे, राधे-राधे, राधे-राधे गाता है ॥
राधे राधे, कहने से, हर दुःख...

तेरी, महिमा अपरम्पार, तूँ, वेदों का है सार ।
तूँ, सृष्टि का आधार, तुझे, कहते हैं दातार ।
तेरी, महिमा सुन करके, हर, सुख मिल जाता है ॥
कि दिल मेरा राधे, राधे-राधे, राधे-राधे गाता है ॥
राधे राधे, कहने से, हर दुःख...

भक्तों पे, बरसती है, दिन, रात तेरी रहमत ।
तूँ, जितना दे राधे, हम, उतने में सहमत ।
तेरे, नाम की महिमा राधे, अनिरुद्ध गाता है ॥
कि दिल मेरा राधे, राधे-राधे, राधे-राधे गाता है ॥
राधे राधे, कहने से, हर दुःख मिट जाता है ॥
कि दिल मेरा राधे, राधे-राधे, राधे-राधे गाता है ॥ ॥

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (125 downloads)