गुरु रहमत से तर जाएगा

गुरु रहमत से तर जाएगा,
जरा इस दर पे आकर तो देख,
तेरा जीवन संवर जाएगा,
गुरु रहमत से तर जाएगा,

इनके दर्शन की महिमा बड़ी,
इतनी शुभ होती है वो घडी,
तेरा दिल भी यही गाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा,
गुरु रहमत से तर जाएगा,

तू तमन्ना किसी की ना कर,
बस ह्रदय में गुरु ध्यान कर,
बिन मांगे तू सब पाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा,
गुरु रहमत से तर जाएगा,

ये दयालु है दाता मेरे,
ये तो सबके दिलो में बसे,
इनके दर पे तू सब पाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा,
गुरु रहमत से तर जाएगा,

इनकी करुणा का वर्णन नहीं,
ऐसी शांति ना मिलती कहीं,
जो भी आया संवर जाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा,
गुरु रहमत से तर जाएगा.........
download bhajan lyrics (1120 downloads)