मेरे मन में है विश्वाश श्याम

मेरे मन में है विश्वाश श्याम का प्यार मिले गा,
आज नहीं तो कल मुझे मेरा शयम मिले गा,
मेरे मन में है विश्वाश श्याम का प्यार मिले गा,

तुझसे मिलने को बाबा हर ग्यारस खाटू आये,
मेरे इस हाल पे बाबा क्यों रेहम तुझे न आये,
तेरा ये दास बाबा इस दुनिया से है हारा,
इस लिए छोड़ दुनिया को तेरे चरणों में है आया,
मुझे पक्का है विश्वाश श्याम दिलदार मिलेगा,
आज नहीं तो कल मुझे मेरा शयम मिले गा,
मेरे मन में है विश्वाश श्याम का प्यार मिले गा,

हमने सुना है बाबा दुःख दूर यही होते है,
तेरे दरबार यो आये खुशियों में वो पलते है,
तूने उसके जीवन को मोती के जैसा निखारा,
जिसने भी बाबा सच्चे दिल से है तुझे पुकारा,
मैंने भी पुकारा श्याम मुझे इक बार मिलेगा,
आज नहीं तो कल मुझे मेरा शयम मिले गा,
मेरे मन में है विश्वाश श्याम का प्यार मिले गा,

सुख हो या दुःख हो बाबा हम भजन तेरे गायेगे,
बाकी के जो ये दिन है हम संग में तेरे जियेगे,
इस स्थान को बाबा तूने इस लायक आज बनाया,
हसने वाले की सिर को इस स्थान ने निचा पाया,
जिसने भी रिजया श्याम उसे इक बार मिलेगा,
आज नहीं तो कल मुझे मेरा शयम मिले गा,
मेरे मन में है विश्वाश श्याम का प्यार मिले गा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (792 downloads)