नाचेंगे साई दरबार

नाचेगे साईं दरबार सब को नचायेगे,
बाबा के गुण गायेगे दिल का हाल सुनायेगे,
पायेगे साईं का दुलार खुशियाँ मनायेगे,
नाचेगे साईं दरबार सब को नचायेगे,

किस्मत वालो को बाबा का प्यार मिला करता है,
परम पिता परमेश्वर का दीदार मिला करता है,
हम भी दर्शन पायेगे जीवन सफल बनायेगे,
साईं का रूप अपार दिल में व्सायेगे,
नाचेगे साईं दरबार सब को नचायेगे,

युही सारा जीवन साईं के चरणों में बीते,
युही गुण गाये हम हर दम सचिदानंद साईं के,
और न कुछ हम चाह्हे गे पल पल शुकर मनायेगे,
मिल जुल के सारा परिवार शिर्डी जायेगे
नाचेगे साईं दरबार सब को नचायेगे,

अपने मन पर भोज जमाने भर का क्यों हम लाधे,
साईं साईं जपते जपते हर चिंता विर्सादे,
साहिल न भरमायेगे सच्चा सुख हम पायेगे,
साईं के बन के सेवादार उमर बितायेगे,
नाचेगे साईं दरबार सब को नचायेगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (755 downloads)