मन भुला न कर तू

मन भुला न कर तू जपा कर राधे राधे,
पल पल जपा कर तू रटा कर राधे राधे,
ये बड़ा है पावन नाम तेरी बिगड़ी बना दे,
मन भुला न कर तू........

बिन मांगे मुझे सब कुछ मिला जब से राधा शरण में आया,
मैं तो पग ही चला राधा रानी में हाथ बढ़ाया,
ये सच है सपना नहीं मेरे तो बाग़ जागे,
मन भुला न कर तू...

ब्रिज की सवामणी राधा रानी राधा जगत आधार,
रोज गेहरा करता या श्री राधा जी से प्यार,
मीठा है राधा नाम पल में मस्ती चढ़ा दे,
मन भुला न कर तू...

सरस्तवति लक्ष्मी अवतार पूजे इसको ये संसार,
चौरासी से करती ये पार कभी न छोड़े ये मझधार,
इस चन्दर दास को भी अब चरणों से लगा ले,
मन भुला न कर तू
श्रेणी
download bhajan lyrics (867 downloads)