पिला दे ओ मईया

पिला दे ओ मईया/दाती, अपने नाम की मस्ती ll
**तेरे हवाले, करदी मैंने ll,,
अपनी जीवन हस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया/अम्बे,
अपने नाम की मस्ती ll

मैं तेरे चरणों में आया, "मन में लेकर आशा*" l
जी भर मुझे पिला दे मईया, "न जाऊँ मैं प्यासा*" ll
**दाम की मुझको, फ़िक्र नहीं है ll,,
मँहगी हो या सस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुझको सर नजराना दे दूँ, "इक ही बूंद पिला दे*" l
मन यह प्यासा तरस रहा है, "जी भर मुझे पिला दे*" ll
**सर देकर जो, बूंद मिले इक ll,,
तो भी जानू सस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

रंग की मुझको शर्त नहीं है, "कोई भी रंग पिला दे*" l
रोज रोज गर नहीं पिलाना, "एक ही बार पिला दे*" ll
**पीने वाले, दाम ना पूछे ll,,
महंगी हो या सस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हमने सुन रखे तेरे, "महखाने के ढंग निराले*" l
मईया दीवाने तेरे सेवक, "पीकर हो गए मतवाले*" ll
**पिला मुझे भी, तूँ माँ ऐसी ll,,
पार लगेगी कश्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

यही है अरदास दास की, "जग की पालनहारी*" l
ऐसी मुझे पिला ना उतरे, "पूरी उम्र ख़ुमारी*" ll
**अब बिना पिए, ना जाए बावरा ll,,
मिट जाए चाहे हस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरे नाम की पीने वाले, "दुनियाँ से नहीं डरते*" l
सर जाए तो जाए बेशक, "शिकवा कभी ना करते*" ll
**तेरे हवाले, कर दी अम्बे ll,,
हमने अपनी कश्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं तेरे दरबार में आया, "लेकर दिल में आशा*" l
ऐसी किरपा करदे अम्बे, "मर जाऊँ ना मैं प्यासा*" ll
**वसा रहे, तेरा महखाना ll,,
उजड़ जाए चाहे बस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll ओ मईया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (501 downloads)