दासी बना के बुला लो मुझे ओ बरसाने वाली

तर्ज - भगतो को दर्शन दे गयी रे एक छोटी सी कन्या

दासी बना के बुला लो मुझे ओ बरसाने वाली - 2
बरसाने वाली मेरी राधा जू प्यारी ,
राधा जू प्यारी मेरी श्यामा जू प्यारी ,
दासी बना के बुला लो मुझे ओ बरसाने वाली ,

तेरे दरश की मैं तो हूँ प्यासी – 2
जन्मों जनम से मैं तेरी दासी – 2
फिर से दासी बना लो मुझे ओ बरसाने वाली ,
दासी बना के बुला लो मुझे ओ बरसाने वाली ,

चरणों की सेवा करती रहूँगी - 2
चरणों में तेरे बैठी रहूँगी - 2
चरणों की दासी बना लो मुझे ओ बरसाने वाली ,
दासी बना के बुला लो मुझे ओ बरसाने वाली ,

नाम तुम्हारा मैं जपती रहूँगी - 2
राधे - राधे रटती रहूँगी - 2
श्याम से अपने मिला दो मुझे ओ बरसाने वाली
दासी बना के बुला लो मुझे ओ बरसाने वाली ,

Lyrics - Jay Prakash Verma
श्रेणी
download bhajan lyrics (62 downloads)