मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज

तुम साधो तो सध जाएं
सकल सबके बिगड़े काज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज

तुम साधो तो सध जाएं
सकल सबके बिगड़े काज
सब देवों में प्रथम पूजे जाते हो
प्रथम देव तुम कहलाते हो
ऋषि मुनि सभी देवगण पूजे
पूजे तुमको सकल समाज
तुम साधो तो सध जाएं
सकल सबके बिगड़े काज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज

विघ्नहर्ता विघ्न तुम हरते हो
झोली भक्तों की सदा भरते हो
हाथ पसारे मैं भी खड़ा हूँ
लिए खाली झोली आज
तुम साधो तो सध जाएं
सकल सबके बिगड़े काज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज

शुभ का आरम्भ तुम करते हो
मंगल कारज सदा करते हो
मेरा भी सब शुभ कर दो
रख लो जी राजीव की लाज
तुम साधो तो सध जाएं
सकल सबके बिगड़े काज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज
मेरी बिगड़ी बना जाओ जी गणराज

© राजीव त्यागी
नजफगढ़ नई दिल्ली
श्रेणी
download bhajan lyrics (51 downloads)