दिवाली इस बारी अयोध्या मनानी है मिलकर ये हमको अयोध्या सजानी है

तर्ज - हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है

दिवाली इस बारी अयोध्या मनानी है
मिलकर ये हमको अयोध्या सजानी है

एक दिया मिलके प्रभु के हम संग जलाएंगे
सर झू की तट को हम मिलकर सजाएंगे
भाव की ऐसी हमे बंसी बजानी है

मिलकर ये हमको अयोध्या सजानी है

राम अयोध्या वर्षो के बाद है
बन गई दिवाली कितनी ये खास है
आंखों में प्रभु की छवि बनानी है

मिलकर ये हमको अयोध्या सजानी है

साबरी के जैसे इंतजार हो गया है
हमको तो राम जी से प्यार हो गया है
लकी ने बात लिखी श्यानी है

मिलकर ये हमको अयोध्या सजानी है

Lyrics - । ucky Shuk। a
श्रेणी
download bhajan lyrics (24 downloads)