बालाजी आ जाओ

तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।
संकट की हर घड़ियों में, साथ मेरे तुम रहते हो।
बालाजी आ जाओ, आकर दर्शन दे जाओ।
तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।।

  1. भूल हुई है लाखों मुझसे, फिर भी कृपा बरसाते हो।
    मेरी भूल बुलाकर तुम, चरणों से लगाते हो।।
    बालाजी आ जाओ ,आकर दर्शन दे जाओ।
    तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।।

  2. बाबा ने सब है दिया, कोई ना शिकायत है।
    धन ना दोलत चाहूं मैं, मांगु भक्ति विरासत में।।
    बालाजी आ जाओ, आकर दर्शन दे जाओ।
    तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।।

  3. देर न कर तू जल्दी चल, हनुमत के अब होंगे दर्शन।
    बालाजी वहीं पे मिले, भजन राम के जहां पे चले।।
    बालाजी आ जाओ, आकर दर्शन दे जाओ।
    तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।।

  4. मात-पिता ओर बंधु सखा, सब कुछ मेरे तुमही हो।
    छोटे से इस जीवन में, हर शुरुआत तुम्ही से हो।
    बालाजी आ जाओ, आकर दर्शन दे जाओ।

    तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।
    संकट की हर घड़ियों में, साथ मेरे तुम रहते हो।।
    तुम मन के मंदिर में, रामलला संग रहते हो।

    लेखक,गायक- पंडित मनोज नागर,
    9893377018
download bhajan lyrics (16 downloads)