प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से वृंदावन हम जाएँगे

वृंदावन हम जाएँगे सबको संग ले जाएँगे
प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से वृंदावन हम जाएँगे
प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से..

  1. प्रवीन चुघ गहरी लगन से सारा फ़र्ज़ निभायेंगे
    राजपुरा से चले यात्रा वृंदावन तक जाएँगे
    वृंदावन की कुंज गली में राधे राधे गायेंगे
    प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से...

  2. रुकने के लिए वहाँ सबको एसी रूम दिलाएँगे
    कमी कोई बिल्कुल ना होगी सब घर जैसा पाएंगे
    पहले दिन हम बाँके बिहारी जी के दर्शन पाएंगे
    प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से..

    3.खाने पीने की वहाँ पर कमी कोई ना पाओगे
    लहसुन प्याज के बिना वहाँ भोजन प्रसादी पाओगे
    राधा रानी को भोग लगा के फिर हम सब भी    
    पाएंगे
    प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से..

    4.क्या तारीफ़ करूँ यात्रा की सारा ब्रज ये दिखायेंगे
    बाँके बिहारी जी से लेकर जन्म भूमि तक जाएँगे
    चलो दिखाऊ रमन रेती और बरसाना भी जाएँगे
    प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से...

    5.प्रवीन चुघ सी यात्रा ना कोई सबको यही बतायेंगे
    सेवा करने आये हैं और सेवा करते जाएँगे
    बावरी ख़ुशी से वृंदावन में कीर्तन भी करवायेंगे
    प्रवीन चुघ की बृज यात्रा से..


    LYRICS:- AMIT CHUGH
    SINGER :- BAWRI KHUSHI (Rajpura, Punjab)
    SINGER CONTACT:-9988570091
श्रेणी
download bhajan lyrics (106 downloads)