प्रेम की बात निराली

प्रेम की बात निराली,
जिसने प्रेम किया न श्याम से,
वो नर खाली है,
प्रेम की बात निराली

प्रेम किया मीरा बाई विष पी गई प्याली है,
धन्य जाट के होवष में प्रभु बन गया हारी है,
प्रेम की बात निराली....

प्रेम किया कर्मा बाई ने खीचड़ लयाई है,
श्याम खीचड़ो खा गया रे करदी थाली खाली है,
प्रेम की बात निराली.....

प्रेम किया बजरंग बलि ने पुंछ जला ली है,
प्रभु प्रेम बजरंग ने थोड़ा गिरी उठा ली है,
प्रेम की बात निराली.....

कृष्ण सुदामा की प्रेम कथा तो अज़ब निराली है,
हाल सुदामा का देखा अँखियाँ भर आ ली है,
प्रेम की बात निराली.....

खाटूवाले श्याम धनि की महिमा भारी है,
दीं दयालु दाता ये बगियाँ का माली है,
प्रेम की बात निराली.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1131 downloads)