आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में

आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में,
हमारे ह्रदय में हमारे ह्रदय में

आना अंबे माँ हमारे ह्रदय मैं
आप भी आना संग ब्रह्मा जी को लाना
चारो वेद सुनाना हृदय में
आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में

आप भी आना संग विष्णु जी को लाना
शंख की नाद सुनाना हृदय में
आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में

आप भी आना संग भोले जी को लाना
डम डम डमरू बजाना हृदय में
आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में

आप भी आना संग राम जी को लाना
सुंदर कांड सुनाना हृदय में
आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में

आप भी आना संग कान्हा जी को लाना
मुरली की तान सुनाना हृदय में
आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में

आप भी आना संग भक्तों को भी लाना
प्रेम वाली जोत जलाना ह्रदय में
आना अंबे माँ हमारे ह्रदय में