झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
बांके बिहारी जी की मोटी मोटी अंखियां
मोटी मोटी अंखियां कजरारी अखियां
नैनो ही नैनों में इकरार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
बांके बिहारी जी की मीठी बांसुरिया
मीठी बांसुरिया मीठी बांसुरिया
मुरली का तराना दिल से पार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
बांके बिहारी जी का प्यारा वृंदावन
प्यारा वृंदावन प्यारा वृंदावन
वृंदावन मेरा घर द्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
चित्र विचित्र के तुम नयन तारे
तुम में नैन तारे प्राणन से प्यारे
पागल तुम्हारा संसार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार होगया
झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया