बाबा के सेवक बन बेठे

बाबा के सेवक बन बेठे अब डरने की कोई बात नही,
जो इनकी शरण में रहते हो किस्मत में उनके रात नही,

हमें एसी बाती बना दो प्रभु जो तेरी किरपा से जलती रहे,
फिर उसको भुजा दे आंधी कोई इतनी उसकी औकात नही,
बाबा के सेवक बन बेठे ......

दुनिया चाहे कुछ भी करले जैसे जो भी चाहे खेले,
सचे प्रेमी जो बाबा के उन बन्दों को कोई मात नही,
बाबा के सेवक बन बेठे .............

कलयुग का राजा है बाबा ये दुनियां है इनके दम से,
इनकी सेवा अगर मिल जाये उसे बढकर सोगात नही,
बाबा के सेवक बन बेठे ...........

download bhajan lyrics (948 downloads)