लेहराये चुनर लाली लाली है

माँ ज्योता वाली है माँ लाटा वाली है ममता मई माँ मेरी भोली भाली है
माँ सिंह पे बेठ के आई शेरावाली है लेहराये चुनर लाली लाली है,

दरबार तेरा माँ निराला है,
भ्र्मांड आंचल में समबाला है,
मैया जग मग जग मग जलती ज्योति आली है
लेहराये चुनर लाली लाली है,

सागर दया की महामाई है कण कण में तुही माँ समाई है,
जग दाता जगदम्बे जग की रखवाली है
लेहराये चुनर लाली लाली है,

द्वारे पे तेरे जो भी आता है
मन की मुरादे सारी पाता है,
मैया रखना सदा रजनीश कमल की लाली है
लेहराये चुनर लाली लाली है,

download bhajan lyrics (702 downloads)