जलती रहे शेरों वाली जोत तेरी जलती रहे

जलती रहे, शेरों वाली, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे, ज्वाला माई, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे माँ, जलती रहे, जलती रहे महाँ माई, 
जोत, तेरी जलती रहे ।

किसने मईया तेरा भवन बनाया ।
भवन बनाया मईया, भवन बनाया । 
किसने चवर ढूलाया, जोत तेरी जलती रहे...
जलती रहे...

भक्तों ने मईया तेरा भवन बनाया ।
भवन बनाया मईया, भवन बनाया । 
सेवक चवर ढूलाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

सूहा सूहा चोला मईया अंग विराजे ।
अंग विराजे मईया, अंग विराजे ।
केसर तिलक लगाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

धूप दीप फल ध्वजा नारियल ।
ध्वजा नारियल मईया, ध्वजा नारियल ।
तेरी भेंट चढ़ाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

छप्पन भोग चौरासी व्यंजन ।
चौरासी व्यंजन मईया, चौरासी व्यंजन ।
तेरे भोग लगाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

दूर दूर से यात्री आवे ।
यात्री आवे मईया यात्री आवे ।
आकर शीश निवाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

ब्रह्मा वेद पढ़े तेरे द्वारे ।
तेरे द्वारे मईया तेरे द्वारे ।
शँकर ध्यान लगाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

ऊँचे पहाड़ों मईया वास तुम्हारा ।
वास तुम्हारा मईया, वास तुम्हारा ।
नीचे शहर वसाया, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

आए हुए का मईया संकट काटो ।
संकट काटो मईया, संकट काटो ।
ख़ुशी मनाता जाए, जोत तेरी जलती रहे ।
जलती रहे...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल 

download bhajan lyrics (14 downloads)