आओ मनाये हम सब मिल कर दिवाली

गणपति की भप्पा की आरती उतारे,
रिद्धि सीधी लेके घर में पधारे
गणपति की भप्पा की आरती उतारे
माता महालक्ष्मी संग घर में पधारे,
आये आंगन में लेके खुशहाली,
आओ मनाये हम सब मिल कर दिवाली,

चांदी की चौंकी में आसान सजाये बुंदी के लड्डू का भोग हम लगाये,
झिलमिले दीपो से घर जगमगाये सतरंगी रंग से रंगोली बनाये,
हरने को आये कष्ट हमारे,
खोल देंगे भक्तो के भाग्य के द्वारे इनकी महिमा है जग से निराली,
आओ मनाये हम सब मिल कर दिवाली,

चाँद तारे जुगनू से मंडप सजाये लक्ष्मी गणेश जी का आसान लगाये,
एक दंत देया वंत चार भुजा धारी भगतो के द्वार आये जग हित कारी,
कुम कुम अनमोल संग बोलो जय कारे शुभ होंगे गोविन्द कारज तुम्हारे,
झूमे नाचे भजा के ताली,
आओ मनाये हम सब मिल कर दिवाली,
श्रेणी
download bhajan lyrics (872 downloads)